द एचडी न्यूज डेस्क : पटना के वाटर बोर्ड में अचानक कई पक्षियों की गिरने से मौत हो रही है. ज्यादातर कौआ के मामले आ रहे हैं. क्या इनमें बर्ड फ्लू का संकेत है या ठंड की वजह अभी पूरी तरह से पता नहीं चल पाया है. पक्षियों की इस तरह से मरने से वाटर बोर्ड के कर्मचारी दहशथ में हैं. वाटर बोर्ड के कर्मचारियों का कहना है कि पक्षी अचानक पेड़ से गिरकर छटपटा-छपटाकर मर रही हैं.
वाटर बोर्ड के कर्माचारियों का कहना है कि कहीं कोरोना का लक्षण तो नहीं हैं. कर्माचारियों का कहना है कि 10 पक्षी घायल अवस्था में पड़े हुए हैं जबकि कुछ कौआ मर गए हैं. जैसे ही इस बात की जानकारी वन विभाग को मिली तुरंत मौके पर पहुंच गई वन विभाग का कहना है कि जल्द ही इसका पता लगा लिया जाएगा.
विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट