इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है बिहार के गया से जहां जदयू एमएलसी मनोरमा देवी के पति बिंदी यादव की कोरोना से मौत की खबर है. बताया जा रहा है कि बिंदी यादव कुछ दिनों पहले संक्रमित हुए थे. जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जानकारी के मुताबिक़ बिंदी यादव को गया से रेफर कर पटना में बेहतर इलाज के लिए पटना के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उनकी स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही थी. जिसके बाद आज उन्होंने अंतिम सांस ली है