PATNA: पटना में बाईक लूट की घटना से तंग आकर पटना एसएसपी ने एसआईटी गठित की जिसका परिणाम भी देखने को मिला। राजधानी पटना में बाइकर्स लुटेरे गैंग का पर्दाफाश करते हुए कई अहम सुराग भी मिले हैं। पटना एसआईटी की टीम ने वरीय पदाधिकारियों को इस बात की पूरी जानकारी दी।
पटना की पुलिस को आज एक अहम सफलता हाथ लगी है। अगल अलग थाना क्षेत्र में बाइकर्स के साथ लूटपाट करने वाले गिरोह को एसआईटी की टीम ने लुटे गए मोटरसाइकिल ,स्कूटी,और मोबाइल के साथ तीन लुटेरे को पकड़ा है।बता दे कि शाहजहांपुर ,दनीयामा,और फतुहा इन जगहों पर मोटरसाइकिल लुटेरे सक्रिय थे और आने जाने बाले बाइकर्स को अपने निशाने पर रखते।
एसएसपी पटना के आदेश पर एसआईटी की टीम का गठन हुआ जिसमें फतुहा डीएसपी के नेतृत्व में कई थानों की पुलिस को इसमे शामिल किया गया जिसके बाद इस गैंग का उध्भेदन किया गया।डीएसपी फतुहा राजेश कुमार मांझी ने बताया कि ये सभी लुटेरे पेशेवर है,और मुख्यतः इनके निशाने पर बाइकर्स ही हुआ करते थे,हलाकि इनके गैंग में 6 सदस्य थे जिनमें तीन सदस्यों की गिरफ्तारी हो चुकी है और लुटे हुए मोटरसाइकिल ऒर मोबाइल भी बरामद कर लिए गया है बाकी तीन अन्य लुटेरों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।
पटना सिटी से अनिल कुमार की रिपोर्ट