फुलवारीशरीफ : पटना के फुलवारीशरीफ की एक घटना है. परसा निवासी धीरज कुमार जो कि पेसे से किराना का दुकान चलाते है. दुकान में रखने के लिए फ्रिज खरीदने फुलवारीशरीफ के मिल्लत कॉलोनी के निकट एके इंटरप्राइजेज में पहुंचे. लगभग आधे घंटे बाद दुकान से बाहर निकलते हैं तो देखते है उनका बाइक होंडा साईन वहां नहीं था. आस-पड़ोस में देखा तो कुछ पता नहीं चला.
वहीं दुकान के मालिक अमरेश कुमार ने जब तीसरी आंख सीसीटीवी कैमरे में चेक किया तो चोर कि सारी करतूत कैमरे में कैद हो गई थी. चोर ने कितनी आसानी से पहले फोन पर घुम-घुमकर बहुत देर तक सिर्फ दिखावे के लिए बात की और मौका मिलते ही बाइक चोरी कर ली. पहले अंदर लगे बाइक के लॉक को खोलने की कोशिश की. लेकिन लॉक नहीं खुला तब वह बाहर लगे हौंडा साईन जिसका नंबर-BR01DC/2098 है. चोर लॉक खोलने में कामयाब रहा और बाइक को आसानी से लेकर फरार हो गया.
फुलवारीथाना के करीब बाइक चोरी की घटना कोई नयी बात नहीं नहीं है. यहां रोजाना दो-चार बाइक चोरी की वारदात का आवेदन लेकर लोग फुलवारी थाना पहुंचते है. फुलवारी शरीफ में शुक्रवार और मंगलवार को लगने वाले पेठिया बाजार में बाइक चोरी की घटना अक्सर घटती रहती है.
वहीं कभी महावीर कैंसर संस्थान तो कभी एम्स परिसर में चोरी की घटना होती रहती है. सीसीटीवी फुटेज रहने के बाद भी चोर की पहचान तो हो जाती है लेकिन थाना द्वारा मामला को ले देकर रफा-दफा कर दिया जाता है. थाना की गशती गाड़ी सिर्फ वसूली में लगी रहती है. वहीं थाना प्रभारी आर रहमान का कहना है कि ज्यादातर इस तरह के चोरी की घटना को मास्क लगाकर अंजाम दिया जा रहा है. जो कि पुलिस के लिए बहुत बड़ी चुनौती है.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट