PATNA: राजधानी पटना में चेन छिनतई की घटना रूकने का नाम नहीं ले रही है। आज एक बार फिर अपराधियों ने तेज रफ्तार बाइक से मॉर्निग वाक कर लौट रहे ब्रजेश कुमार की गले की चेन छीनकर फरार हो गए। घटना रूपस पुर थाना क्षेत्र की है।
घटना की सूचना मिलते ही रूपसपुर थाने की पुलिस घटना स्थल पर पहुंची । पीड़ित ब्रजेश कुमार से बातचीत कर मामले की छानबीन में जुट गई। मगर अफसोस पूरे इलाके में कहीं भी सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा है। शायद इस बात की जानकारी अपराधियों को जरूर रही होगी। फिलहाल पुलस अपने दूसरे सोर्स से अपराधियों के तहतक पहुंचने की कोशिस कर रही है।
घटना के बारे में आपको एक बार फिर से बता दें कि ब्रजेश कुमार तिवारी पटना के सरस्वती कॉलनी में रहते है। जो पेशे से अंबेदकर चौक के पास इलेक्टॉनिक की दुकान चलाते हैं। रोज की तरह आज भी सुबह एक्सरसाईज के लिए मॉर्निंग वॉक पर निकले थे।
वॉक पर से लौटने के दौरान पीछे से अपराधियों ने चलती बाइक पर किमती सोने की चेन छीनकर फरार हो गए। हाल के दिनों में पटना का शायद ही कोई चौराहा होगा जहां से महिला की चैन न छिनी गई हो। पुलिस को कुछ मामले में सफलता मिली है लेकिन चैन की बरामदगी के लिए आज भी पीड़ितों को इंतजार ही। जिसकी उम्मीद न के बराबर है।
पटना से क्राईम रिपोर्टर अन्नू प्रकास की रिपोर्ट