BHAGALPUR: भागलपुर जिले के मधुसूदनपुर ओपी थाना क्षेत्र के भतौड़िया बायपास के समीप सुबह करीब साढ़े छह बजे बाइक सवार अपराधियों ने जनवितरण प्रणाली के डीलर दयानंद यादव की हत्या करने की नीयत से अपराधियों ने दयानंद यादव पर ताबड़तोड़ तीन गोलियां चला दी। गोलीबारी में डीलर दयानंद यादव बाल-बाल बच गए।
उनके हाथ और पैर में गोली के छर्रा का छींटा लगा है। जिससे वह आंशिक रूप से जख्मी हो गए। जिसे मौके पर पहुंचे लोगों ने दयानंद यादव को नाथनगर के रेफरल अस्पताल में ईलाज के लिए भर्ती कराया गया है। प्राथमिक उपचार के बाद वे खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर मधुसूदनपुर थाना पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है।वही घटना के बाबत बताया जा रहा है कि मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के भतौड़िया गांव के निवासी स्व वकील यादव के पुत्र दयानंद यादव सुबह अपने घर नाथनगर की तरफ जा रहे थे। इसी बीच मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के भतौड़िया वायपास के समीप एक व्यक्ति से रुक कर बात करने लगे।
इसी बीच बाइक सवार तीन बदमाश आये और दयानंद यादव पर तीन गोली चला दी। जिसमें दयानंद यादव बाल-बाल बच गए और अपनी जान किसी तरह भाग कर बचाया। वहीं दयानंद यादव ने बताया को गांव के ही किसी से जमीन विवाद करीब तीन साल से चल रहा है। कयास इस बात की लगाई जा रही है कि जमीन विवाद की नियत से अपराधियों ने गोली चलाई हो।
पुलिस की जांज में पता चला है कि के तीन बदमाशों में एक बदमाश की पहचान छंगूरी के रूप में की गई है। जिसका आपराधिक इतिहास रहा है। मामले को लेकर डीलर दयानंद यादव ने मधुसूदनपुर थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। मधुसूदनपुर थानाध्यक्ष महेश कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद गश्ती टीम मौके पर गई थी और मामले की जांच कर अग्रिम करवाई की जाएगी।
भागलपुर से संवाददाता अजित कुमार की रिपोर्ट