मधुबनी : बिहार के मधुबनी से एक बड़ी खबर आ रही है. मधुबनी के नरहिया थाना के छजना गांव में पांच वर्षीय बच्चा मंगलवार शाम से लापता हो गया. बताया जा रहा है कि बच्चे के गायब होने के पीछे परिजनों ने फिरौती की आशंका जताई है. इस बीच 30 लाख रुपए की फिरौती की मांग की बात सामने आ रही है, लेकिन कोई भी इसपर कुछ बोलने को तैयार नहीं है.
परिजनों ने आशंका जताई है कि इनका चंदा मांगने को लेकर जो विवाद हुआ था उसी के परिणाम स्वरुप बच्चे को गायब किया गया है. विवाद के चलते हीं बच्चे को गायब करने की आशंका जताई जा रही है. पुलिस मामला दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है.
संदेह के आधार पर अभी तक दो लोगों को हिरासत में लिया हैं. मधुबनी के एसपी डॉ. सत्यप्रकाश ने कहा कि मामले की जांच चल रही है. इसलिए ज्यादा इसके बारे में बता नहीं सकते हैं लेकिन मामले का उद्भेदन जल्द ही हो जाएगा.