सीवान : सीवान के महाराजगंज से एक बड़ी खबर आ रही है. जहां पर बेखौफ बाइक सवार अपराधियों ने गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया है. इस घटना में दो व्यक्ति की मौत हो गई है. वहीं तीन से चार लोग घायल भी है. फिलहाल तीनों घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद सीवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है. पूरा घटना महाराजगंज शहर के राजेंद्र चौक के समीप की है.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि बाइक से तीन की संख्या में बेखौफ अपराधी पहले दो बाइक सवारों को निशाना बनाते हुए अंधाधुध फायरिंग की. फायरिंग के बाद अपराधी भागने की कोशिश में हवाई फायरिंग करनी शुरू कर दी. जिसमें एक गोली एक कार चालक तथा अन्य लोगों को लगी. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही कई थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच पूरे मामले की तहकीकात में जुटी हुई है.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट