सीतामढ़ी : जिले के बघारी गांव में आपसी रंजिश में बाइक सवार बदमाशों ने तीन लोगों को गोली मारकर घायल कर दिया. इसमें एक युवक को दो गाली लगने की बात बताई जा रही है. वहीं उसकी मां और बहन को गोली छूती हुई निकल गई. युवक शिवम 18 साल, उसकी मां किरण देवी 63 और बहन खुशी 13 साल की बताई गई है.
डॉ. गौरव वर्मा ने बताया कि किशोरी और महिला को हल्का जख्म है. युवक का ऑपरेशन कर गोली निकाला जा रहा है. सूचना मिलने पर अहियापुर थाना की पुलिस भी अस्पताल में पहुंची. जख्मी का बयान दर्ज करने की कवायद की जा रही है.
बताया गया कि बघारी मठ पर युवक समेत सभी लोग बैठकर बातचीत कर रहे थे. तभी बाइक से बदमाश वहां पहुंचे और फायरिंग करने लगे. इसमें तीन लोग जख्मी हो गए.
स्थानीय पुलिस भी बयान दर्ज होने और छानबीन के बाद ही स्थिति स्पष्ट होने की बात कह रही है. प्रारंभिक जांच में पूर्व से चल रहे विवाद में घटना को अंजाम देने की बात सामने आई है.
आनंद बिहारी सिंह की रिपोर्ट