पटना ब्यूरो
पटना: कोरोना को लेकर एक तरफ जहां लॉकडाउन चल रहा है और प्रशासन भी पूरी तरह सख्त है। ऐसे में प्रशासन के तमाम दावों को फेल करते हुए अज्ञात अपराधियों ने गोलीबारी जैसी घटना को अंजाम दिया है। मिली जानकारी के अनुसार पालीगंज प्रखंड के रानीतालाब थाना के सदवाह गांव के पास बाइक सवार तीन अपराधियों ने एक युवक को गोली मार कर हत्या कर दी। युवक सेना में जॉब की तैयारी के लिए सड़क पर साथियों के साथ सुबह शाम दौड़ किया करता था। मृतक की पहचान सदवेह गांव के निवासी संजय यादव के पुत्र गुड्डू कुमार के रूप में हुई।
बताते चले कि मंगलवार को पालीगंज प्रखंड में दो हत्या हुई। ऐसे में अपराधियों पर लगाम लगाने में प्रशासन पूरी तरह फेल दिखाई दे रहा है। दूसरी घटना दुल्हिन बाज़ार थाना के कसिमचक गांव के पास घटी, जहां धर्मेन्द्र कुमार पर आपसी रंजिश में गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया, जिसमें एक व्यक्ति की मौत होने की सूचना है।