PATNA – जेपी गंगा पथ पर सोमवार कि बीती रात पीएमसीएच से दीघा आने वाली लेंन में तेज रफ्तार बाइक ने महिला को टक्कर मार दी। हादसे में महिला की मौत हो गई। उसके बाद स्थानीय लोगों ने बाइक सवार तीन में से दो युवक को पकड़ लिया और उन्हें जमकर पिटा । बाइक सवार युवको पर लाठी – डंडे यहां तक की रॉड भी बरसाए गए साथ ही उग्र लोगों ने बाइक को आग के हवाले भी कर दिया। उनकी जान तब बची जब मौके पर स्थानीय पुलिस पहुंची।
बाइक सवार युवको को पीटने पर भी जब उनका गुस्सा शांत नहीं हुआ तो कुछ उग्र लोग 40 से 50 की संख्या में सड़क पर उतर गए और तोड़ – फोड़ करने लगे। इन लोगो ने कई राहगीरों की गाड़ियों को तोड़ा और साथ ही वहां मौजूद राहगीरों से मारपीट भी की। साथ ही कुर्जी से होकर जाने वाली अशोक राजपथ को जाम भी कर दिया। सड़क पर भगदड़ का स्थिति बन गया था।
सूचना मिलते ही भारी संख्या में पुलिस पहुंची और लाठी डंडे का इस्तेमाल कर भीड़ को खदेड़ भगाया। मौके से पुलिस ने आधा दर्जन उपद्रवियों को हिरासत में लिया। गया दीघा थाना अध्यक्ष राज कुमार पांडे ने बताया कि दुर्घटना में बाइक पर सवार दो युवक को भी गिरफ्तार किया गया। आपको बता दे यह घटना सोमवार रात गंगा पाथवे का है जहां कुर्जी में 74 नंबर गेट के पास यह घटना घटी जब एक 40 वर्षीय महिला बेटी के साथ सड़क पार कर रही थी। बेटी सड़क पार चुकी थी महिला सड़क पार कर रही थी इसी दौरान हादसा हुआ। महिला का नाम मंजू देवी बताया जा रहा है वही महिला के तीन बच्चे है | महिला के पति का नाम योगेंद्र है जो मजदूरी करते है। महिला भी चाय का स्टॉल लगाती थी।
पटना से संजय कुमार की रिपोर्ट