द एचडी न्यूज डेस्क : राजधानी पटना में दिल दहलाने वाला एक हैरतअंगेज वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गया है. घटना काफी दर्दनाक है. मामला पटना के कोतवाली थाना क्षेत्र के नागेश्वर कॉलोनी का बताया जा रहा है. जहां बीते सोमवार को एक बाइक सवार को कार चालक ने धक्का मार दिया, जिससे वह गिर गया और गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जिसके बाद गंभीर रूप से घायल युवक कार चालक से उलझ गया और उसे अस्पताल पहुंचाने की जिद पर अड़ गया. मानवता किस कदर सड़कों पर अपना दम तोड़ती है इसका सा नजारा इस वीडियो में देखा जा सकता है.
आपको बता दें कि घायल बाइक सवार युवक जब अस्पताल ले जाने की जीत पर कार सवार से जिद करने लगा तो कार सवार ने गाड़ी को रफ्तार दे दिया. साथ ही युवक गाड़ी के साथ खींचता चला गया. इस बीच वहां खड़े लोग तमाशबीन बने रहे कार चालक जख्मी को अस्पताल पहुंचाने की बजाय बीच सड़क उसे कार के साथ घसीटना शुरू कर देता है. इस बीच घायल बाइक सवार बेहोश हो जाता है और आगे बंद सड़क होने के कारण कार रुक जाता है .इसके बाद कार में बैठे चालक लड़का और और उसका साथी एक घर में जा छिपा. जिसके बाद लोगों ने काफी फटकार लगाई तब जाकर उसने घायल युवक को अस्पताल इलाज करवाया. हालांकि इस मामले में कोतवाली या ट्रैफिक थाने में कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं की गई है. फिलहाल घायल युवक की स्थिति ठीक है.
अन्नु प्रकाश की रिपोर्ट