मोतिहारी : सुगौली थाना क्षेत्र के छगराहा मध्य विद्यालय के समीप सोमवार को बाइक से गिरने से बाइक सवार की मौत हो गई और एक घायल हो गया. जानकारी के अनुसार छपवा-मोतिहारी एनएच-28 ए पर छगराहा मध्य विद्यालय के पास छपवा की ओर से मोतिहारी की ओर जा रहे बाइक पर दो सवार बाइक से गिर गया. जिससे एक व्यक्ति की मौत घटनास्थल पर ही हो गई और बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया.
घटना को देख आसपास के लोग एकत्रित हो गए. लोगों ने शव को सड़क पर रखकर घंटों हंगामा किया. लोगों की भारी भीड़ के चलते छपवा-मोतिहारी मुख्य पथ जाम हो गया और वाहनों की लंबी कतार लग गई. ग्रामीणों ने घायल व्यक्ति को इलाज के भेज दिया और घटना की सूचना स्थानीय प्रशासन को दी. घटना की सूचना स्थानीय थाना को मिली.
सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष मिथलेश कुमार ने एएस आई मंटू कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर भेजा फिर वहां एकत्रित लोगों को समझा बुझा सड़क जाम को हटवाया. शव को अपने कब्जे में ले लिया. मृतक बेतिया जिले के नरकटियागंज का निवासी बताया जा रहा है. मिथलेश कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया गया है.
दिव्यांशु रमन की रिपोर्ट