पटना साहिब रेलवे स्टेशन के पश्चिम रानीपुर रेलवे गुमटी के पास उस समय हादसा हो गया जब एक बाइक सवार रानीपुर बन्द रेलवे गुमटी पार कर रहा था उसी समय पश्चिम दिशा से आ रही ट्रेन की चपेट में आ गया जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई, वहीं इस घटना की जानकारी मिलते हैं पटना साहिब रेल प्रशासन मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है।
वहीं प्रशासन ने बताया कि बाइक सवार युवक को गेट कीपर द्वारा बार-बार मना करने के बावजूद भी रेलवे गुमटी बंद होने के बावजूद भी वह रेलवे क्रॉसिंग पार कर रहा था जिससे दुर्घटना हो गई। स्थानीय लोगों ने बताया की ट्रेन की चपेट आने वाला युवक पटना सिटी के रानीपुर के रहने वाला है और उसका नाम चीकू है और वह किराया का मकान में रहता है.
अंशु झा की रिपोर्ट