द एचडी न्यूज डेस्क : राजधानी पटना स्थित बिहटा से एक बड़ी खबर आ रही है. जिसमें 22 मजदूरों से भरी बस गड्ढ़े में पलट गई. घटना की जानकारी जब पुलिस को हुई तब पुलिस मौके पर पहुंची. और जांच में जुट गई है.
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि 22 मजदूरों को लेकर बस बरौनी से बक्सर जा रही थी. तभी तेज रफ़्तार के कारण गढ्ढा नहीं दिखा और हादसा हो गया. पटना के नेउरा थाना के गोढ़ना में ये हादसा हुआ है. घटना में दो मजदूरों के घायल होने की बात सामने आ रही है.