बिहार: पटना से एक सनसनी खबर सामने आई जहाँ एक युवक दो बच्चों कि माँ के साथ गैर संबंध बना कर पैसे ऐठता था। मामला तीन साल पहले शुरू हुआ जब पटना के युवक आलोक को रांची कि युवती से फेसबुक के जरिये दोस्ती हुई। बातों का सिलसिला इतना बढ़ गया कि दोनों के बीच कि दोस्ती कब प्रेम में बदल गयी पता ही नहीं चला। मुलाकातों और बढ़ते प्रेम ने उन्हें इतना जकड़ लिया कि उन्हें दूरी बर्दाश्त नहीं हुई। आलोक ने अपनी प्रेमिका को रहने के लिए राजीव नगर में फ्लैट लिया और उसके साथ रहने लगा।
माँ को हुआ शक
बेटे को कई रात घर से दूर और हरकतों में बदलाव देख आलोक की माँ को पहले तो उसपर शक हुआ। जब पूरी बात माँ के सामने आई तो उन्होंने अपने बेटे की बुरी कुरूतियों को ख़त्म करने के लिए उसकी शादी तय कर दी। घटना से माँ बुरी तरह आहत है।
प्रेमिका ने किया हंगामा
इस बात की भनक राजीवनगर में रह रही प्रेमिका को जैसे ही हुई उसने युवक के घर आकर हंगामा शुरू कर दिया। मामला शांत न होने के कारण आसपास के लोगों ने पुलिस को खबर दी। पुलिस मौके पर पहुंची जहाँ युवती ने बताया की वह आलोक के साथ 3 साल से साथ में रह रही है। उनकी मुलाकात सोशल मीडिया के जरिये हुई थी। प्रेमी उसे हमेशा शादी करने और साथ रहने का झांसा देते आ रहा था। यही नहीं वह उस से पैसे भी ऐठता रहा है। मीडिया से हुई बातचीत के दौरान युवती ने बताया की पुलिस इस पुरे मामले को दबाने की कोशिश कर रही है।
-पटना से अनामिका की रिपोर्ट