PATNA : इस वक्त की बड़ी खबर है कि बिहार के ईशान किशन ने वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले में दोहरा शतक जड़ दिया है. बता दें कि, यह मैच बांग्लादेश के खिलाफ खेला जा रहा है. ईशान किशन ने 126 गेंद में 200 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 23 चौके और 9 छक्के लगाए हैं. वहीं, इस तूफानी पारी के बाद हर तरफ ईशान किशन के चर्चे होने के साथ ही खूब वाहवाही भी हो रही है.
बता दें कि, बांग्लादेश ने शुरुआत के दो मुकाबले खेले थे और बांग्लादेश की टीम ने दोनों मुकाबले को जीता था. जिसके कारण भारत के साथ यह मुकाबला महत्वपूर्ण हो गया था. भारत के लिए यह मुकाबला दिलचस्प साबित हुआ. ईशान किशन के शतक ने क्रिकेट के प्रशंसकों को चौंका दिया है. इसके साथ ही यह भी चर्चे हो रहे हैं कि बांग्लादेश को कड़ी चुनौती मिली है. यह भी बता दें कि, यह पारी चटगांव में खेली जा रही है.
पटना से कुमार गौतम की रिपोर्ट