PATNA : बिहारी एक के बाद एक ना केवल अपने देश में बल्कि विदेशों में भी परचम लहरा रहे हैं और बिहार का नाम ऊंचा कर धमाल मचा रहे हैं. कुछ ऐसा ही एक बार फिर से कर दिखाया है बिहार के सचिन केशव ने, जिसने मिस्टर इंडिया इंटरनेशनल 2022-23 अपने नाम कर लिया है. बता दें कि, मिस्टर इंडिया इंटरनेशनल 2022-23 का आयोजन कोलकाता में किया गया था जहां सचिन ने धमाल मचाया और खिताब अपने नाम कर लिया.
वहीं, इस बड़ी उपलब्धि के बाद सचिन पटना पहुंचे जहां एयरपोर्ट पर फूल-माला पहनाकर उनका भव्य स्वागत किया गया. इस दौरान सचिन की खुशी उसके आंख में झलक रही थी. इस दौरान पत्रकारों के सवाल पर उन्होंने कहा कि, वे बिहार के पहले शख्स हैं जिन्होंने इंडिया को रिप्रेजेंट किया है. साथ ही उन्होंने अन्य बिहारियों को सन्देश देते हुए कहा कि, अगर आप में हौसला है तो आप सफलता के किसी भी ऊंचाइयों को प्राप्त कर सकते हैं.
बता दें कि, मिस्टर इंडिया इंटरनेशनल 2022-23 के लिए कई अन्य देशों से भी लोगों ने पार्टिसिपेट किया था. सचिन केशव ने पहले लखनऊ में आयोजित मिस्टर इंडिया एग्जॉक्टिक का खिताब जीता था और उसके बाद उनका सिलेक्शन मिस्टर इंडिया इंटरनेशनल में हुआ. जिसमें इंडिया का प्रतिनिधि बनकर मिस्टर इंडिया इंटरनेशनल का खिताब अपने नाम कर लिया.
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट