द एचडी न्यूज डेस्क : पटना में बिहार के मशहूर होम्योपैथ डॉक्टर बी भट्टाचार्या का निधन हो गया है. उनके निधन से चिकित्सा जगत में शोक की लहर दौड़ गई है. डॉक्टर बी भट्टाचार्या के निधन पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने होमियोपैथी के विशेषज्ञ डॉ. बी भट्टाचार्य के निधन पर गहरी शोक-संवेदना व्यक्त की है.
मुख्यमंत्री ने अपने शोक संदेश में कहा कि डॉ. बी भट्टाचार्य होमियोपैथी के प्रसिद्ध डॉक्टर थे. वे सरल स्वभाव के थे, मरीजों के साथ उनका आत्मीय संबंध रहता था. उन्हें होमियोपैथी चिकित्सा का चरक भी माना जाता था. उनके निधन से चिकित्सा जगत को अपूरणीय क्षति हुई है. मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की चिर शांति तथा उनके परिजनों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है.