PATNA :बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने पिछले दिनों ही हिंदू धर्म के पवित्र धार्मिक ग्रंथ रामचरितमानस को समाज को तोड़ने वाला बताकर नीतीश सरकार की खूब फजीहत कराई थी.वहीं चंद्रशेखर के विवादित टिप्पणी को लेकर जेडीयू और आरजेडी के नेता आमने-सामने आ गए थे। सीएम नीतीश के लाख मना करने के बावजूद शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर रामचरितमानस में लिखे गए श्लोकों पर लगातार सवाल उठा रहे हैं।
बता दें आज एक बार फिर चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि ,रामचरितमानस में जो कूड़ा-कचरा है उसे हटाना बेहद ही जरूरी है। वहीं शिक्षा मंत्री के बयान का राजद पूरी तरह से समर्थन कर रही है। इतना ही नहीं बिहार विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी ने कहा ,बिल्कुल ठीक कहा है शिक्षा मंत्री ने लोहिया ने भी कहा था रामायण में जो बुरी बातें हैं उनको छोड़ देना चाहिए।
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट