PATNA: बिहार की बेटी सबिता महतो ने अपने नाम का लहराया परचम। अगर आपके इरादे मजबूत होते है तो आप अपनी महंत से मंजिल सको जरूर पा लेते है कुछ ऐसा ही कर दिखाया है छपरा की सबिता ने। सबिता दुनिया की पहली महिला साइकिलिस्ट बनी है जो दुनिया की सबसे ऊँची सड़क ‘ उमलिंग ला ‘पर पहुंची है। यहां पर पहुँचने के लिए सबिता को पास रोथन ला,बरचाल ,नकिला ,लाचूंला ,तलंगला और नोरबुला को पार करना पड़ा।
सबिता ने अपनी यात्रा की शुरुआत 5 जून को नई दिल्ली से की थी और 28 जून को वो ‘ उमलिंग ला ‘ पहुंची गई। इस यात्रा को रोडिक ने स्पोंसर किया था। आपको बता दे की रोड ‘ उमलिंग ला ‘ का नाम गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल है। इस सड़क का निर्माण 2020 में हुआ था। जिसे बीआरओ ने बनाया था। सबिता भी जल्द अपना नाम गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज करवाने के लिय अप्लाई करेंगी। आपको बता दे की सबिता का सपना है की वो माउंट एवेरेस्ट पर तिरंगा लहराय।
सबिता महतो के पिता मछगली बेचते है। सबिता तात स्टील में काम करती थीं जिससे छोड़कर उन्होंने साइकिलिंग का मन बनाया और आज दुनिया की पहेली महिला बन गई है जो दुनिया की सबसे ऊँची सड़क ‘ उमलिंग ला ‘पर पहुंची है।
पटना से प्रिया झा की रिपोर्ट