भागलपुर: सुल्तानगंज प्रखंड क्षेत्र के महेशी पंचायत के निर्दोष मिश्रा की धर्मपत्नी श्रीमती लवली रानी ने भाई बहन के अटूट रिश्ते का पर्व रक्षाबंधन के मौके पर भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राखी भेजी थी। जिस राखी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रक्षाबंधन के दिन अपने कलाई पर बांधा और राखी भेजने वाली लवली रानी को पत्र लिखकर धन्यवाद कहा पक्ष में लिखा है कि रक्षाबंधन के पावन पर्व पर राखी भेजने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।
बहन के रक्षा सूत्र से भाई-बहन के रिश्ते को पगाढ़ करने वाले पर्व पर आपकी इस स्नेहिल अभिव्यक्ति ने मुझे राष्ट्र के लिए निरंतर कार्य करते रहने की नव ऊर्जा भर दिया है। देश के प्रधानमंत्री द्वारा भेजें गए धन्यवाद पत्र पाकर लवली रानी गदगद हो गई है।
खुशी के मारे फूले नहीं समा रही है लवली रानी खुशी का इजहार करते हुए कहा कि पत्र मिलने के बाद मुझे बहुत खुशी हुई और जब मैं प्रधानमंत्री को राखी भेजती हो तो यह लिख देती हूं कि मिलने के बाद आप मुझे पत्र जरूर लिख दीजिएगा।
मैं जवाब की प्रतीक्षा में रहती हूं और मैं पिछले 10 दिनों से उनके पत्र की प्रतीक्षा कर रही थी क्योंकि हर साल सितंबर के पहले सप्ताह में उनका पत्र आ जाता था बहुत ही उत्सुकता और प्रसन्नता से उनके पत्र की प्रतीक्षा कर रही थी पत्र मिलने पर मुझे बहुत ही खुशी हुई l
प्रधानमंत्री योजना जन जन तक पहुंचाती है ..लवली रानी
लवली रानी सरकार के द्वारा चलाए जा रहे प्रत्येक जनोपयोगी योजनाओं के बारे में लोगों को बताती हैं और सराहना करती हैं खासकर वैसे योजनाएं जो जन सरोकार से जुड़ी हैं जैसे जन धन योजना ,आयुष्मान भारत योजना ,जन औषधि परियोजना ,जैसी प्राथमिक और मूलभूत सुविधाओं से जुड़ी जो योजनाएं हैं l
लवली रानी के पति निर्दोष कुमार मिश्रा इंडियन रेलवे भागलपुर में कार्यरत हैं l लवली रानी पिछले 6 वर्षों से हर वर्ष मोदी जी को राखी भेजती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी मोदी जी भी उन्हें पत्र के माध्यम से धन्यवाद देते हैं।
सुलतानगंज से संतोष राज की रिपोर्ट