द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार की एक बेटी ज्योति ने अपनी साइकिल पर पिता को हरियाणा के गुरुग्राम से एक हजार किलोमीटर से ज्यादा की दूरी सात दिन में तय की. वह एक दिन में 100 से 150 किलोमीटर अपने पिता को ही पीछे करियर पर बिठाकर साइकिल चलाती थी. ज्योति के इस काम के लिए उसको सोशल मीडिया पर लोगों की तारीफ तो मिल ही रही है, अब अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप ने भी ट्वीट कर ज्योति की तारीफ की है.
इवांका ट्रंप ने ट्वीट कर 15 साल की ज्योति कुमारी की तारीफ की है. इवांका ने ट्वीट पर लिखा है. सिर्फ 15 साल की ज्योति कुमारी अपनी साइकिल के पीछे अपने घायल पिता को बैठाकर सात दिनों में 1,200 किलोमीटर की दूरी तय करके अपने गांव में घर ले गई. धैर्य और प्रेम का यह खूबसूरत साहसिक कार्य भारतीय लोगों और साइकलिंग फेडरेशन की कल्पनाओं पर छा गया है.
बता दें कि इवांका ट्रंप ने उस खबर को लेकर ट्वीट किया है, जिसमें ज्योति के इस जज्बे की सराहना भारतीय साइकिलिंग फेडरेशन ने भी की है. दरअसल, फेडरेशन ज्योति के इस कारनामे से आश्चर्यचकित है. भारतीय साइकिलिंग फेडरेशन ने ज्योति को अगले महीने ट्रायल के लिए दिल्ली बुलाया है.
गौरतलब है कि दरभंगा की ज्योति कुमारी लॉकडाउन के दौऱान अपने पिता के लिए श्रवण कुमार बन गई. बेहद गरीब परिवार की ज्योति के पिता गुरुग्राम में रिक्शा चलाते थे. लेकिन लॉकडाउन के पहले वे एक दुर्घटना में घायल हो गए. पिता के घायल होने की खबर मिलने के बाद ज्योति कुमारी गुरुग्राम चली गई लेकिन इसी बीच लॉकडाउन का ऐलान हो गया. पिता के साथ ज्योति गुरुग्राम में ही फंस गई.