BIHAR: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के बरुराज थाना क्षेत्र के गोखुला गांव में एक महिला की पीट-पीटकर हत्या कर देने का मामला सामने आया है. मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव बरामद कर लिया हैं. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया गया.मृतका की पहचान गांव के सनोज महतो की पत्नी सुमित्रा देवी के रूप में हुई है.
आपको बता दे मामले में मृतका के पिता करजा थाना क्षेत्र के रक्शा निवासी सुधान महतो ने दामाद सनोज महतो समेत अन्य के खिलाफ बरुराज थाने में आवेदन दिया है. उन्होंने बताया कि शादी के बाद से ही पति व ससुराल वाले सुमित्रा को प्रताड़ित कर रहे थे. दहेज में नकद व बाइक को लेकर उसके साथ मारपीट की जा रही थी. मांग पूरी नहीं होने पर आरोपितों ने उसे शुक्रवार की रात पीट पीटकर उसकी हत्या कर दी.
बताया जा रहा है की गांव के ही एक व्यक्ति ने घटना की जानकारी मृतका के पिता को दी. जिसके बाद मामले की सुचना मिलते ही मायके वाले वहां पहुंच गए. घटना के बाद से घर छोड़ कर फरार चल रहे ससुराल वाले की छानबीन में पुलिस जुटी हुई हैं.
-पटना से मिताली की रिपोर्ट