PATNA: राजधानी पटना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है जिसमें इसकी टोपी इसके सर करने वाला सरगना पकड़ा गया है। इसकी टोपी उसके सर का तात्पर्य चोरी की गाड़ियों से है जिसके लिए पटना नवादा से लेकर रजौली से रांची का गैंग सक्रिय रूप से काम करता है। एक चोरी की गाड़ी की कीमत चार से पांच हजार रूपये लगाई जाती है। पटना पीरबहोर थाना ने चोर के सरगना सहित 5 लोगों की गिरफ्तारी की गई है।
बताया जा रहा कि सभी पांचों चोर का नेटवर्क नवादा से लेकर रजौली सहित बिहार के कई जिलों में से संपर्क था। गिरफ्तार चोरों के पास से चार मोटरसाइकिल भी पुलिस ने बरामद किया है। यह सभी चोर सिरमौर क्षेत्र में ही लगभग सैकड़ों गड़ियां चुरा कर बेच चूके हैं।
पीरबहोर थाना में पकड़े गए अपराधी की पूरी जानकारी देते हुए टाउन डीएसपी अशोक कुमार सिंह ने कहा कि गुप्त सूचना के आधार पर रोहित कुमार पिता मुन्नीलाल पासवान मुसल्लहपुर हाट थाना सुल्तानगंज पटना का रहने वाला है। जिसके पास से चोरी की हिरो ग्लैमर मोटरसाईकिल BR 27C 6021 के साथ गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ के क्रम में इनके द्वारा बताया गया कि इनके गिरोह के सन्नी कुमार, मोहित कुमार, अनुराग राज , गुड्डू कुमार को भी चोरी के मोटरसाईकिल के साथ गिरफ्तार किया गया है। पीरबहोर थाना एवं अन्य जगहों से मोटरसाईकिल चोरी कर बेंचते थे। बरामद गाड़ियों में हिरो ग्लैमर बीआर 27 सी 6021, हिरो स्पलेंडर बीआर 01 एफसी 6503, हिरो ग्लैमर बीआर 01 डीजे 6730, प्लसर आई स्मार्ट प्रथम अंक मिटा हुआ एच 02एल 1004 के साथ एक मास्टर चाभी बरामद किया गया। इसके साथ ही विभिन्न कंपनी का चार एन्ड्रायड मोबाईल भी बरामद किया गया है।
पटना से अन्नू प्रकाश की रिपोर्ट