द एचडी न्यूज डेस्क : कोसी के बाहुबली कहे जाने वाले पप्पू देव की मौत पर सुलगते सवाल उठ खड़े हुए हैं. पुलिस बता रही थी कि पप्पू देव की मौत हिरासत में दिल का दौरा पड़ने से हुई लेकिन अब इस मामले में एक सनसनीखेज आरोप सामने आया है. आशुतोष ने अपनी फेसबुक पोस्ट में लिखा है कि ‘पप्पू देव की हत्या सहरसा डीएसपी निशिकांत भारती ने लाठी-डंडों से पीट पीटकर कर दी है.
आपको बता दें कि शनिवार को शाम में ही पप्पू देव प्रशासन के समक्ष आत्म समर्पण कर चुके थे. जिसके बाद उन्हें हाजत में ले जाया गया, जहां सहरसा डीएसपी निशिकांत भारती ने उनकी पूरी रात लाठी-डंडों से बेरहमी पिटाई की. जिससे उनकी मौत हो गई. आनन-फानन में स्थानीय प्रशासन ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. जिसे अब हार्ट अटैक का रूप दिया जा रहा है. स्थानीय लोगों से बात हुई, उनका कहना है की अब प्रशासन बिना पोस्टमार्टम किए उनके शव को जलाने की तैयारी कर रही है.
अन्नु प्रकाश की रिपोर्ट