द एजडी न्यूज डेस्क : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने महापर्व छठ दिल्ली में मनाने पर रोक लगा दी है. जिसको लेकर बिहारवासियों में काफी निराशा देखने को मिल रहा है. पटना के इनकम टैक्स चौराहे पर आज केंद्रीय मंत्री पशुपतिनाथ पारस गुट के कार्यकर्ताओं के द्वारा अरविंद केजरीवाल का पुतला फूंका गया. राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के प्रवक्ता श्रवण कुमार ने कहा कि बिहारवासियों के लिए महापर्व छठ आस्था का प्रतीक है. जिसको लेकर दिल्ली सरकार के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रोक लगा दी है. जिसका हम विरोध कर रहे हैं.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट