द एचडी न्यूज डेस्क : आरा को पटना से जोड़ने वाले कोईलवर पुल के समानांतर सोन नदी पर बन रहे छह लेन के पुल पर गुरुवार (10 दिसंबर) से वाहन दौड़ने लगेंगे. फिलहाल तीन लेन का निर्माण ही पूरा हुआ है. केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी इस पुल का उद्घाटन कर रहे हैं. केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पुल के उद्घाटन समारोह में मौजूद हैं. जनवरी 2018 में इस योजना पर काम आरंभ हुआ था. पुल निर्माण की लागत 266 करोड़ रुपए है.

आपको बता दें कि वर्चुअल माध्यम से केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कोईलवर पुल का उद्घाटन किया. कार्यक्रम में केंद्रीय राज्य मंत्री आरके सिंह और जनरल (डॉ) वीके सिंह (सेवानिवृत्त), उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद व रेणु देवी, विधान परिषद के कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह, सांसद रामकृपाल यादव, पथ निर्माण मंत्री मंगल पांडेय, मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह, विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह, अपर मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा, एनएचएआइ के क्षेत्रीय पदाधिकारी लेफ्टनेंट कर्नल चंदन वत्स मौजूद दिखे.

उद्घाटन के साथ ही नए कोईलवर में पर आवागमन शुरू हो गया है. इस पुल के बन जाने से दक्षिण व मध्य बिहार के शहरों – पटना, आरा, बक्सर, छपरा के बीच यातायात सुगम हो गया है. पुल की लंबाई 1.528 किमी है. पुल के डेक की चौड़ाई 16.0 मीटर है तथा ऊपर में 1.5 मीटर का फुटपाथ भी है. पुल के 74 स्पैन हैं. प्रत्येक स्पैन की लंबाई 41.3 मीटर है. पीयर में 432 पाइल हैं.


छह लेन वाले इस पुल पर अभी फिलहाल तीन लेन पर ही परिचालन शुरू किया जा रहा है. शुरू में इसे चार लेन में ही बनाया जाना था लेकिन भविष्य में जाम की स्थिति को देखते हुए इसे छह लेन बनाने पर सहमती बन गई. वहीं नया पुल अभी वन वे ही रहेगा. आरा से पटना आने वाले ट्रैफिक द्वारा इसका इस्तेमाल किया जा सकेगा. पटना से आरा जाने के लिए पुराने कोईलवर पुल का ही इस्तेमाल करना होगा.