सिकरहना (पूर्वी चंपारण): अनुमंडल मुख्यालय ढाका के केदारनगर मुहब्बतपुर से मदरसा शिक्षक असगर अली को गिरफ्तार कर लिया गया है. जानकारी के अनुसार शिक्षक के तार भोपाल के एक आतंकी मामले से जुड़े हैं. मार्च 2022 में भोपाल में एनआइए द्वारा केस दर्ज किया गया था. जिसके बाद से 6 लोगो की गिरफ़्तारी की जा चुकी है और अब असगर को भी पुलिस द्वारा पकड़ लिया गया है. मंगलवार देर रात को एनआइए ढाका में पूछताछ के बाद उसे पटना लाया गया है. भोपाल आतंकी मामले में असगर का इनपुट एनआइए को मिला था.
पूछताछ के बाद आशंका है कि असगर के संबंध बांग्लादेश के आतंकी संगठन जेएमबी से भी हो सकते हैं. जानकारी के अनुसार, फुलवारी के पीएफआइ मामले में असगर की संलिप्तता के कोई ठोस सबूत नहीं मिले हैं. पूर्वी चंपारण के एसपी डॉ कुमार आशीष ने बताया कि एनआइए द्वारा असगर अली की गिरफ्तारी के बाद ढाका में चौकसी के साथ गश्त बढ़ाने के निर्देश दिये गये हैं.
-अनामिका की रिपोर्ट