PATNA – फिलीपींस में आयोजित अरनिस गेम 2022 में बिहार के खिलाड़ियों ने अपने नाम का परचम लहराया है। भारतीय खिलाड़ियों ने कुल 6 ब्रोंज मेडल जीता। इन खिलाड़ियों ने बिहार ही नही बल्कि पुरे देश का मान सम्मान बढ़ाया है। खिलाड़ियों शानदार जीत के बाद वापस लौट आय है वही खिलाड़ियों का पटना जंक्शन पर जोरदार स्वागत किया गया। पटना जंक्शन पर गाजे बाजे और ढोल नगाड़े के साथ खिलाडियों का भव्य तरीके से स्वागत किया गया।
स्थानीय लोगों ने खिलाड़ियों को माला पहनाकर उनका पुरजोर तरीके से स्वागत किया। ब्रोंज मेडल जीते खिलाड़ियों ने कहा इस बार हम सभी पहली बार इस खेल आयोजन में भाग लिए थे इसलिए ब्रोंज मेडल जीत पाए लेकिन आने वाले समय में गोल्ड और सिल्वर जीतकर बिहार का मान सम्मान बढ़ाएंगे। वही खिलाड़ियों के साथ-साथ खिलाड़ियों के परिजन भी पटना जंक्शन पर मौजूद रहे और सभी ने अपने बेटे और बेटियों को जीत की बधाई दी।
पटना से संजय कुमार की रिपॉर्ट