जीवेश तरूण, बेगूसराय
बेगूसराय: छौराही प्रखंड के मालपुर पंचायत अंतर्गत श्यामपुर गांव निवासी परमानंद सिंह के पुत्र शशि भूषण सिंह और शांति भूषण सिंह एवं साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के समस्तीपुर गांव निवासी बीकुमार उर्फ रविंदर सिंह गुजरात के सूरत में कोरोना को लेकर हुए लॉक डाउन में फंसे हुए हैं। इन लोगों ने सरकार से अपने तक राहत पहुूचाने की गुहार लगायी है।
इन मजदूरों का कहना है कि वह अमरोली जाला राम आशीष सोसायटी के ए वन फ्लैट में रहते हैं। हमारे पास जो भी राशन का सामान था वह खत्म हो चुका है। गुजरात सरकार की तरफ से हम लोगों को कोई सहायता नहीं मिल रही हैं। सभी लोग घर में बंद हैं। रोजगार, मजदूरी भी बंद है। इन मजदूरों से बिहार सरकार से गुजारिश की है कि हमें यहां राशन, पानी की व्यवस्था की जाए अन्यथा भूखे मरना पड़ेगा।