पटना : इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है राजधानी पटना से जहां रविवार दिन का छठा कोरोना अपडेट सामने आया है. इसके साथ है बिहार में 23 नए संक्रमित मरीज मिले हैं. जिसके साथ बिहार का आंकड़ा बढ़कर 696 पर पहुंच गया है. बिहार में रविवार को कुल 85 कोरोना के मरीज मिले हैं. बिहार में कोरोना से छह की मौत हुई है. कोरोना पॉजिटिव मरीजों में से 365 हो चुके है स्वस्थ जो कुल संक्रमितों का 52 प्रतिशत है. बिहार के स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने ट्वीट कर जानकारी दी.