द एचडी न्यूज डेस्क : 22 मार्च 2022 को बिहार 110 साल का हो रहा है. बिहार दिवस की तैयारियां भी अब अपने अंतिम चरण में हैं. बिहार दिवस पर राजधानी पटना के गांधी मैदान में तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. 22 मार्च से तीन दिनों तक चलने वाले कार्यक्रम का उद्घाटन सीएम नीतीश कुमार करेंगे.
बता दें कि इस बार पूरे धूमधाम से बिहार दिवस मनाने की तैयारी की जा रही है. जल-जीवन-हरियाली और नल-जल योजना के थीम पर बिहार दिवस का कार्यक्रम होगा. वहीं, दर्शकों के लिए भी बेहतर इंतजाम किए गए हैं और इस बार बड़ी तादाद में दर्शकों के लिए व्यवस्था की जा रही है. बिहार दिवस के अवसर पर स्थानीय से लेकर कई नामी कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे.
इसके अलावा, बिहार दिवस पर कई झांकियां भी निकाली जाएंगी. बता दें कि पिछले दो साल से कोरोना महामारी के कारण बिहार दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन नहीं हो पा रहा था. लेकिन इस बार स्थिति सामान्य होते ही भव्य तौर पर बिहार दिवस मनाने की तैयारी की जा रही है.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट