द एचडी न्यूज डेस्क : आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार में तीन सभाओं के साथ चुनावी आगाज करेंगे. आज की सभा में एक मंच पर होंगे पीएम और सीएम. प्रधानमंत्री की पहली सभा सासाराम में होगी. दूसरी सभा गया में होगी और तीसरी सभा भागलपुर में होनी है. प्रधानमंत्री की दो सभा सासाराम और भागलपुर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी साथ होंगे.
प्रधानमंत्री आज करेंगें आगाज
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इन सभाओं पर सभी की नजर होगी क्योंकि इनमें जो पहली सभा होगी. उसमें नरेंद्र मोदी यह तय कर देंगे कि भारतीय जनता पार्टी इस चुनाव में किस तरीके से किस अंदाज में जा रही है. चिराग पासवान के प्रति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रुख क्या है. दरअसल, चिराग पासवान को लेकर बार-बार यह बातें कही जा रही हैं कि चिराग पासवान बीजेपी की बी टीम है. भारतीय जनता पार्टी के नेता चाहे जितना भी विश्वास दिलाना चाहे. मगर विरोधी बार-बार यही कह रहे हैं कि चिराग पासवान बीजेपी के साथ है. चिराग पासवान भी है कह चुके हैं कि मैं नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री नहीं बनने दूंगा.

मगर, अगली सरकार बीजेपी की अगुवाई में बनेगी उन्होंने खुद को प्रधानमंत्री का हनुमान भी बताया. प्रधानमंत्री को वह आदर्श मानते हैं. उनके साथ ही आगे राजनीति में रहेंगे. इसका भी संकल्प बार-बार ले चुके हैं. ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार के चुनावी सभा में बिहार के विकास आने वाले चुनाव की रणनीति नीतीश कुमार का साथ और चिराग पासवान के लिए इन तमाम मुद्दों पर किस तरीके से अपनी बातों को रखते हैं. यह चुनावी एजेंडा बिहार का भविष्य तय करेगा.