द एचडी न्यूज डेस्क : आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जनसभाओं का दौर जारी है. एनडीए और महागठबंधन ने पूरा जोर लगा दिया है. एक तरफ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जनसभाएं कर रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी महागठबंधन से मोर्चा संभाल लिया है. इसी कड़ी रामविलास पासवान के श्राद्ध कर्म के बाद अब उनके बेटे चिराग पासवान भी आज से चुनावी मैदान में उतरने वाले हैं.
नीतीश आज यहां करेंगे सभाएं
एनडीए प्रत्याशियों के पक्ष में अपने निश्चय संवाद कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार को चार सभाएं करेंगे. मुख्यमंत्री पूर्वी चम्पारण, सारण और वैशाली के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में सभा को संबोधित करेंगे. उनके साथ जदयू के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष अशोक चौधरी भी होंगे.
तेजस्वी 10 जगहों पर करेंगे जनसभा
वहीं, तेजस्वी यादव दस विधानसभा क्षेत्र में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. राजद के प्रदेश प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने बताया कि तेजस्वी 10.10 बजे दिनारा विधानसभा क्षेत्र के रोहतास बलदेव हाईस्कूल मैदान, 11 बजे नोखा विधानसभा क्षेत्र के बाजार समिति मैदान नोखा, 11.40 बजे शंकर महाविद्यालय सासाराम, 12.25 बजे डिहरी विधानसभा क्षेत्र के हाईस्कूल मैदान प्रेम नगर, 1.10 बजे नवीनगर विधानसभा क्षेत्र के शहीद भगत सिंह खेल वारूण, 1.50 बजे ओबरा विधानसभा क्षेत्र के डाइट मैदान दाउद नगर, 2.30 बजे हाईस्कूल मैदान कुर्था, 3.10 बजे मखदुमपुर विधानसभा क्षेत्र, 3.50 बजे लखावर हाईस्कूल मैदान घोषी एवं 4.30 बजे गांधी मैदान मसौढ़ी में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करेंगे.
चिराग आज से भरेंगे हुंकार
इधर आज से चुनावी सभा में उतरे चिराग पासवान जनसभाओं को संबोधित करने के अलावा कई रोड शो भी करेंगे. पहले दिन पालीगंज और अतरी विधानसभा में उनकी जनसभा होगी. जहानाबाद तथा नवादा विधानसभा क्षेत्र में रोड शो करेंगे. बुधवार को रात्रि विश्राम नवादा में ही करेंगे. फिर अगले दिन विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में जाएंगे. चुनावी दौरा शुरू करने के पहले पार्टी प्रदेश कार्यालय में वे लोजपा का घोषणा-पत्र भी जारी करेंगे.