द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी ने गुरुवार को प्रेस कांफ्रेंस कर घोषणापत्र जारी कर दिया है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बिहार बीजेपी अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल, चुनाव प्रभारी भूपेंद्र यादव, डॉ. प्रेम कुमार, नित्यानंद राय, राधा मोहन सिंह, नंद किशोर यादव, रविशंकर प्रसाद और अश्विनी चौबे समेत अन्य नेताओं की मौजूदगी में विजन डॉक्यूमेंट जारी किया.
बीजेपी की ओर से जारी घोषणा पत्र में पांच सूत्र, एक लक्ष्य, 11 संकल्प का वादा किया गया है. वहीं पार्टी ने सरकार आने पर पूरे बिहार में फ्री कोरोना वैक्सीन लगवाने और 19 लाख नौकरी देने का वादा किया है. आत्मनिर्भर बिहार के लक्ष्य के तहत पांच सूत्र पर आगामी सरकार काम करेगी.

यह हैं बीजेपी के 11 संकल्प
- कोरोना का निःशुल्क टीकाकरण
- विद्यालय, उच्च शिक्षा विद्यालय और संस्थानों में 3 लाख नए शिक्षकों की नियुक्ति
- बिहार को आईटी हब के रूप में विकसित करेंगे
- 1 करोड़ महिलाओं को स्वाबलंबी बनाएंगे
- स्वास्थ्य विभाग में 1 लाख नौकरी के अवसर प्रदान करेंगे.
- अब दलहन की खरीदारी भी एमएससी के दरों पर करेंगे .
- 30 लाख लोगों को 2022 तक पक्के मकान देंगे
- बिहार में दूसरे एम्स का संचालन 2024 तक सुनिश्चित करेंगे.
- 2 वर्षों में निजी तथा कॉम्फेड आधारित 15 नए प्रोसेसिंग उद्योग खड़े करेंगे.
- अगले दो वर्षों में इनलैंड यानी मीठे पानी में मछली का उत्पादन करेंगे.
- प्रदेश में 10 लाख रोजगार के अवसर सृजित होंगे.

संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट