द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार विधानसभा के पहले चरण की 71 सीटों पर प्रचार का दौर सोमवार को खत्म हो गया है. यहां 28 अक्टूबर को मतदान होना है. इस पर देश भर की निगाहें हैं, क्योंकि कोरोना के दौरान किसी आम चुनाव के लिए यह पहला मतदान होगा. इस दौर में कुल 1064 प्रत्याशी हैं. पहले चरण में कुल मिलाकर 1066 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं, जिनमें से 114 महिलाएं हैं. पहले चरण में आठ मंत्रियों की प्रतिष्ठा दांव पर है. मोकामा के बाहुबली प्रत्या शी अनंत सिंह पर भी सबों की नजरें टिकी रहेंगी. मतदान सुबह सात से शाम छह बजे तक होगा. 28 अक्टूबर को दो करोड़ से ज्यादा वोटर वोट डालेंगे.
इन सीटों पर होगी 28 अक्टूबर को वोटिंग
बिहार में पहले चरण में 28 अक्टूबर को 71 विधानसभा सीटों पर वोटिंग होगी. ये सीटें हैं कहलगांव, सुल्तानगंज, अमरपुर, धौरैया, बांका, कटोरिया, बेलहर, तारापुर, मुंगेर, जमालपुर, सूर्यगढ़ा, लखीसराय, शेखपुरा, बरबीघा, मोकमा, बाढ़, मसौढ़ी, पालीगंज, बिक्रम, संदेश, बड़हरा, आरा, अगिआंव, तरारी, जगदीशपुर, शाहपुर, ब्रहमपुर, बक्सर, डुमरांव, राजपुर, रामगढ़, मोहनियां, भभुआ, चैनपुर, चेनारी, सासाराम, करगहर, दिनारा, नोखा, डिहरी, काराकट, अरवल, कुर्था, जहानाबाद, घोसी, मखदुमपुर, गोह, ओबरा, नवीनगर, कुटुम्बा, औरंगाबाद, रफीगंज, गुरूआ, शेरघाटी, इमामगंज, बाराचट्टी, बोध गया, गया टाउन, टिकारी, बेलागंज, अतरी, वजीरगंज, रजौली हिसुआ, नवादा, गोबिंदपुर, वारसलीगंज, सिकंदरा, जमुई, झाझा और चकाई सीट पर पहले चरण के तहत 28 अक्टूबर को मतदान होगा.