पटना : बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण की 78 सीटों पर चुनाव प्रचार का शोर आज शाम छह बजे थम जाएगा. सात नवंबर को 15 जिलों के 78 सीटों पर मतदान होगा. अंतिम चरण के रण से पहले सभी राजनीतिक दलों ने पूरी ताकत झोंक दी है. बिहार सरकार के बड़ी संख्या में मंत्रियों और कई दिग्गज नेताओं के चुनावी अखाड़े में उतरे होने के कारण बिहार चुनाव का अंतिम चरण बेहद खास हो गया है. इस चरण में सरकार के 11 मंत्रियों की किस्मत का फैसला होना है. विपक्ष के कद्दावर नेताओं का फैसला इसी चरण में होगा.
RJD के सभी दिग्गज लगा रहे जोर
महागठबंधन की सबसे बड़ी पार्टी राजद ने भी अपने सभी पूर्व विधायक और जिन इलाकों में चुनाव हो चुके हैं, वहां के प्रमुख उम्मीदवारों को इस क्षेत्र में पहुंचने का निर्देश दिया है. तेजस्वी यादव के साथ तेजप्रताप भी इस चरण के लिए जोर लगायेंगे. बुधवार को तेजस्वी ने 13 सभाएं कीं. गुरुवार को आखिरी दिन भी इतनी ही सभाओं में वह शिरकत करेंगे. इस चरण में राजद ने 46 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं. राजद ने सीमांचल के मुस्लिम बहुल इलाकों में विशेष प्रतिष्ठित लोगों को भेजा है. कांग्रेस के साथ इस क्षेत्र में बेहतर तालमेल की कोशिश की जा रही है.
BJP : ज्यादा से ज्यादा सभाएं करने पर जोर
भाजपा के सभी दिग्गज नेता ताबड़तोड़ सभाएं, रोड शो और जनसंपर्क कर रहे हैं. समय कम बचा है, इसलिए पार्टी एक दिन में 32 से 34 सभाएं और रोड-शो कर रही है. अंतिम दिनों में इनकी सभाओं की रफ्तार के साथ ही नेताओं की संख्या भी बढ़ गयी है. राष्ट्रीय अध्यक्ष समेत तमाम नेता बिहार में ही प्रवास कर रहे हैं. खासकर सीमांचल के उन जिलों में, जहां अंतिम चरण में मतदान होना है. इस चरण में भाजपा 36 सीटों और वीआइपी पांच सीटों पर चुनाव लड़ रही है. दोनों को मिलाकर 41 सीटें हैं. इस वजह से भाजपा के लिए इस चरण चुनाव दूसरे चरण की तरह ही बेहद महत्वपूर्ण है.
अबतक 165 सीटों के लिए हो चुका है चुनाव
विधानसभा की 243 सीटों में से अब तक 165 सीटों के लिए दो चरणों में मतदान हो चुका है. तीसरे चरण में सत्ताधारी दल के विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी सरायरंजन से और सरकार के 11 मंत्री विभिन्न निर्वाचन क्षेत्रों में किस्मत आजमा रहे हैं.
तीसरे चरण में RJD और JDU में टक्कर
तीसरा चरण चरण एनडीए और महागठबंधन दोनों के लिए बेहद अहम है. इस चरण में जिन 78 सीटों पर चुनाव होना है, उनमें सबसे ज्यादा 23 सीटों पर राजद और जदयू आमने-सामने होंगे. जबकि राजद और भाजपा का मुकाबला 20 सीटों पर होगा. इस चरण की तीन सीट पर विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) और राजद के बीच चुनावी भिड़ंत होनी है.