द एचडी न्यूज डेस्क : नीतीश कुमार चौथी बार बिहार के मुख्यमंत्री बनेंगे या तेजस्वी यादव का तेज दिखेगा. ऐसा तो नहीं कि कोई तीसरा चेहरा या दल बाजीगर बनकर उभरेगा. यह मंगलवार की सुबह पौने नौ बजे मतगणना के पहले रुझान के साथ ही तय हो जाएगा. राज्य की 243 विधानसभा सीटों पर एक साथ मतगणना की तैयारी पूरी कर ली गई है.
38 जिलों में 55 स्थानों पर होने वाली मतगणना को लेकर चुनाव आयोग ने रविवार को वीडियो कान्फ्रेंस कर सुनिश्चित भी कर लिया कि सभी जिलों में ‘आल इज वेल’ है. बिहार को बेसब्री से चुनाव परिणाम का इंतजार है. गौरतलब है कि 17वीं विधानसभा के चुनाव के लिए तीन चरणों की मतदान प्रक्रिया शनिवार को पूरी हो चुकी है. 10 नवंबर को परिणाम आना है.
अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी संजय कुमार सिंह से मिली जानकारी के अनुसार इस बार कोरोना के कारण एहतियात बरतने और बूथों की संख्या पिछले चुनावों के मुकाबले 73 हजार अधिक होने के कारण परिणाम में थोड़ी देरी होगी. आठ बजे मतगणना शुरू होगी. सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती की जाएगी. साढ़े आठ बजे से इवीएम के वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी. पूरी प्रक्रिया के बाद इवीए का परिणाम जारी होने में करीब 45 मिनट का समय लगेगा. यानी कि करीब नौ बजे से शुरुआती रुझान आने लगेंगे.
राज्य भर में वोटों की गिनती में लगने वाले करीब 18 हजार मतगणना कर्मियों के प्रशिक्षण का कार्य रविवार को चलता रहा. एक हॉल में करीब मतगणना कर्मियों सहित करीब 75 कार्मिक होंगे. इसके अलावा मतदान स्थल पर सहायक कर्मी अलग से होगे. वोटों की गिनती के लिए पूर्वी चंपारण, सीवान, बेगूसराय और गया में तीन-तीन मतगणना स्थल हैं. नालंदा, नवादा, बांका, भागलपुर, दरभंगा, गोपालगंज, सहरसा और पूर्णिया में दो-दो मतगणना केंद्र हैं. 55 मतगणना केंद्रों पर 414 हॉल तैयार किए गए हैं. एक हॉल में एक विधानसभा क्षेत्र के वोटों की गिनती होगी.
पटना के एन कॉलेज में मतगणना को लेकर मंगलवार की सुबह 5:00 बजे से मतगणना संपन्न होने तक बोरिंग रोड चौराहा से लेकर पानी टंकी के बीच समान वाहन परिचालन पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है. इस मार्ग में आम लोगों के लिए पूरी तरह से बंद कर दी जाएगी. साथ ही मोहिनी मोड़ से पानी टंकी तक की वाहनों की आवाजाही पर रोक रहेगी. वहीं हड़ताली मोड़ से राजापुर के दोनों ओर को व्यवसाई वाहनों का परिचालन नहीं होगा. इन मार्गों में इमरजेंसी सेवा का ही परिचालन होगा.
वहीं प्रत्याशी और मतगणना कर्मियों चार पहिया वाहन एवं एन कॉलेज के तरफ नहीं जाएगी. इन वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था की गई है. बोरिंग रोड पानी टंकी के मार्ग से जुड़ने वाली सभी गलियों को बैरिकेड कर दिया जाएगा. साथ ही 80 से अधिक ट्रैफिक पुलिस के जवान तैनात रहेंगे. पुलिस पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है. ट्रैफिक एसपी अमरेश के डीएन बताया कि मतगणना तक इन मार्गों में वाहन नहीं चलेंगे. पूरी तरह से रोक रहेंगे इस मार्ग से सामान वाहन नहीं गुजरेंगे.
मतगणना के लिए बनाया गया 55 केन्द्र
414 हॉल में होगी वोटों की गिनती
सीवान 3
बेगूसराय 3
गया 3
पू चंपारण 2
मधुबनी 2
सहरसा 2
दरभंगा 2
गोपालगंज 2
भागलपुर 2
बांका 2
नालंदा 2
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट