सीतामढ़ी : बिहार में विधानसभा चुनाव की मतगणना जारी है. सुबह आठ बजे से मतगणना जारी है. राजनीतिक गलियारे से एक बड़ी खबर आ रही है. बिहार चुनाव आयोग के बेवसाइट के अनुसार एनडीए 122, महागठबंधन 113 और अन्य आठ सीटों पर बढ़त बनायी हुई है. वहीं जीती हुई सीटें की बात करें तो एनडीए 81 सीट जीत चुकी है, वहीं महागठबंधन 72 सीटें जीत चुकी है जबकि अन्य पांच सीटें जीत चुकी है. ताजा हाल सीतामढ़ी जिला के बारे में बता रहे हैं.
सीतामढ़ी जिला के अंतर्गत विधानसभा सीटें
सीतामढ़ी विधानसभा सीट से भाजपा के डॉ. मिथिलेश जीते, आरजेडी के सुनील कुमार हारे.
रीगा विधानसभा सीट से भाजपा के मोतीलाल प्रसाद जीते, कांग्रेस के अमित कुमार टुन्ना हारे.
बथनाहा सीट से भाजपा के अनिल राम जीते, कांग्रेस के संजय राम हारे.
परिहार सीट से भाजपा की गायत्री देवी जीती, राजद की रितु जायसवाल हारी.
रुन्नीसैदपुर सीट से जदयू के पंकज मिश्रा जीते, राजद की मंगीता देवी हारी.
बेलसंड सीट से राजद के संजय गुप्ता जीते, जदयू की सुनीता सिंह चौहान हारे.
सुरसंड से जदयू से दिलीप राय जीते, राजद के अब्बू दोज़ाना हारे.
आनंद बिहारी सिंह की रिपोर्ट