द एचडी न्यूज डेस्क : पूरा देश आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मना रहा है. इस बीच अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर आज बिहार विधानसभा की कार्यवाही में शामिल होने पहुंची महिला विधायकों का स्वागत फूलों के साथ किया गया. विधानसभा की कार्यवाही शुरू होने से पहले एक तरफ हो जहां महिला विधायकों का पुरुष विधायकों ने फूलों के साथ स्वागत किया, उन्हें महिला दिवस की बधाई दी. वहीं दूसरी तरफ विधानसभा में कांग्रेस विधायक के शकील अहमद खान की टिप्पणी को लेकर खूब हंगामा हुआ.
दरअसल, विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही सदन के अंदर सब ने महिला सदस्यों को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं दी. लेकिन इसी दौरान कांग्रेस विधायक ने तुलसीदास की रामायण से निकाले हुई दो ऐसी पंक्तियों को कह डाला जिसको लेकर विधानसभा में हंगामा शुरू हो गया. तुलसी रामायण की चौपाई कांग्रेस विधायक के पड़ी तो डिप्टी सीएम रेणु देवी और फिर बाद में तार किशोर प्रसाद सदन में उठ खड़े हुए.
आखिरकार सदन में हुए हंगामे और शोर-शराबे को देखते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने कांग्रेस विधायक की टिप्पणी को सदन की कार्यवाही से बाहर निकालने का निर्देश दिया. वहीं कांग्रेस महिला विधायक प्रतिमा दास अपने विधायकों के साथ सदन के बाहर प्रदर्शन करती दिखायी दीं. वहीं सदन के बाहर वामदल के विधायक ने मांग किया कि महिलाओं पर हो रहे अत्याचार पर सरकार गंभीर हो. विधानसभा में महिला लॉबी का निर्माण हो. वहीं सभी पार्टी के महिलाओं ने एकता दिखाते हुए मांग किया कि लोकसभा और विधानसभा में 33 फीसदी जो अधिकार हो और मिले.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट