द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है. ऐसे में लगातार किसी न किसी मुद्दे को लेकर विपक्ष सरकार को घेरन का काम कर रही है. आज फिर एक बार भाकपा माले के विधायकों ने विधानसभा के बाहर हंगामा किया. सीधे तौर पर स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर सरकार पर सवाल उठाया जा रहा है. वहीं नीति आयोग की रिपोर्ट में जिस तरीके से बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरीके से निचले पायदान पर दिखाई गई.
माले विधायकों ने कहा कि पंद्रह सौ मरीजों पर एक डॉक्टर अस्पतालों में है. सोच लीजिए कि बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्था क्या है. कोरोना काल में जब सबसे ज्यादा डॉक्टर और बेडों की कमी हुई थी. बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरीके से लचर है. यह सवाल भाकपा माले के विधायकों ने उठाया है. आज एक बार विधानसभा के बाहर बिहार सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी भी की है. उन्होंने कहा कि सदन के अंदर भी अब इसी मुद्दे को लेकर आज हमलोग सवाल उठाने वाले हैं. माले के विधायक संदीप सौरभ ने बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्था पर कहा कि लोग कोरोना काल में सबसे ज्यादा बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्था खराब रही है.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट