द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार विधानसभा में बजट सत्र चल रहा है. इस बीच विधानसभा पोर्टिको के बाहर राजद ने पुलिसिया जुर्म को लेकर प्रदर्शन किया. हाथ में पोस्टर बैनर लिए सरकार के खिलाफ नारे लगाए. राजद ने कहा कि जिस तरह से गया के बेलागंज में महिलाओं पर जो अत्याचार हुए. उसे लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. राजद के विधायक भाई बीरेंद्र और आलोक मेहता ने साफतौर पर कहा कि अगर यह जुल्म बंद नहीं हुआ तो हम सदन नहीं चलने देंगे.
बिहार में बिगड़ते लॉ एंड ऑर्डर और पुलिसिया दमन के खिलाफ विपक्ष का प्रदर्शन जारी है. विधानसभा के बाहर लगातार नारेबाजी कर रहे हैं. अधिकारियों की मनमानी पर विधानसभा में फिर से हंगामा कर रहे हैं. बिहार विधानमंडल के बाहर बने स्वागत कक्ष का सीएम नीतीश कुमार ने उद्घाटन किया. वहीं विस में मंत्रियों की अनुपस्थिति पर भाई बीरेंद्र ने मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद को छोड़ कोई मंत्री सदन में मौजूद नहीं है. कल्याण मंत्री जमा खान अगले बेंच पर पहुंचे.
वहीं बिहार में अफसरशाही और घूसखोरी के आरोप लगाकर कांग्रेस के सदस्यों ने विधानसभा के बाहर हंगामा किया. कांग्रेस विधायक ने आरोप लगाया कि जब विधानसभा के अध्यक्ष का कोई अफसर नहीं सुनता, तो आम पब्लिक का कोई क्या सुनेगा. हर काम में भ्रष्टाचार घुसा हुआ है. बिना पैसे का कोई काम नहीं करता है.
विधानसभा में राजद सदस्य रामानंद यादव ने आरोप लगाते हुए कहा कि शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी का ड्राइवर चोरी करने वाले को संरक्षण दे रहा है. शिक्षा मंत्री ने रामानंद यादव को चुनौती दी. विजय चौधरी ने राजद विधायक से कहा कि वो साबित करें की फोन पर क्या बात हुई है.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट