PATNA – रक्षाबंधन के मौके पर आयोजित बिहार वृक्ष सुरक्षा दिवस पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राजधानी पटना के राजधानी वाटिका इको पार्क पहुंचे। जहां साल 2012 से ही हर साल बिहार वृक्ष सुरक्षा दिवस मनाया जाता है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नेराजधानी वाटिका में लगे वृक्ष को राखी बांधा। इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा बहन की रक्षा तो राखी के दिन की की जाती है लेकिन हम लोगों ने सोचा वृक्ष की रक्षा भी की जाए।
इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा की हमलोग लगातार वृक्षारोपण करते है और सभी पेड़ो को सुरक्षित भी रखा जाता है। जब बिहार झारखण्ड अलग हुआ तब बिहार में केवल 9 प्रतिशत ही वृक्ष थे। अभी हम उसे 15 प्रतिशत पर लेकर आये है। हमने जल जीवन हरियाली की शुरुआत की थी। जल है ,हरियाली है तभी तो जीवन है।
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट