PATNA: आपने ट्रेन की कई यात्राएं की होगी लेकिन पहली बार IRCTC ने बिहार के पर्यटन की मांग और उनके द्वारा दिए गए सुझावों को ध्यान में रखते हुए पहली बार बिहार से स्वदेश दर्शन यात्रा की योजना बनाई है। इसको लेकर स्वदेश दर्शन पर्यटक ट्रेन की शुरुआत हुई है।
जो 10 अक्टूबर को दरभंगा से खुलेगी। मुजफ्फरपुर से पाटलिपुत्र जंक्शन पर तीर्थयात्रियों के ट्रेन में सवार होने के लिए रुकेगी। तीर्थ स्थलों जैसे उज्जैन, द्वारका, सोमनाथ, शिर्डी एवं नासिक का दर्शन कराते हुए दिनांक 20 अक्टूबर को वापस दरभंगा लौट जाएगी।
पहली बार बिहार से खुलने वाली स्वदेश दर्शन ट्रेन मैं दो श्रेणी रखी गई है। जिसमें 1 स्टैंडर्ड है। जिसमें स्लीपर क्लास में यात्रा होगी। इसका शुल्क है 18 हजार 4 सौ 50 रूपये प्रति व्यक्ति।
वहीं दूसरी श्रेणी कंफर्ट श्रेणी है जिसमें थ्रीएसी क्लास से यात्रा होगी। इसका शुल्क 29 हजार 6 सौ 20 रूपये प्रति व्यक्ति है।
इन सबके अलावा श्रेणी के हिसाब से वातानुकूलित और गैर वातानुकूलित होटल में रात्रि विश्राम की भी व्यवस्था होगी। शाकाहारी भोजन सुबह-शाम चाय साथ ही हर दिन 2 बोतल पानी घूमने के लिए दिया जाएगा। गैर वातानुकूलित बस की व्यवस्था उपलब्ध कराई जाएगी।
कोच में सुरक्षा गार्ड, सफाई कर्मी और टूर स्पॉट उपलब्ध रहेंगे। जिनको भी बुकिंग करानी हो वह इच्छुक पर्यटक यात्रा संबंधी विस्तृत जानकारी एवं बुकिंग के लिए IRCTC बिस्कोमान टावर चौथा तल्ला, पश्चिमी गांधी मैदान, पटना में या फिर IRCTC की वेबसाइट पर जाकर बुकिंग कर सकते हैं। इसके अलवा भी एक बिकल्प है फिर आईआरसीटीसी के अधिकृत एजेंट से भी बुकिंग करा सकते हैं। विस्तृत यात्रा विवरणिका कार्यालय से प्राप्त कर सकते हैं।
पटना से अन्नू प्रकाश की रिपोर्ट