द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार तकनीकी सेवा आयोग के जूनियर इंजीनियर वर्ग के अभ्यर्थी ने आत्मदाह का प्रयास किया. राजधानी पटना के गर्दनीबाग में जूनियर इंजीनियर के रिजल्ट में हुए धांधली के विरोध में धरने पर छात्र बैठे थे. छात्र अंशु कुमार को गर्दनीबाग अस्पताल ले जाया गया.
बिहार में ऐसी कोई बहाली नहीं जहां छात्रों को नौकरी लेने को लेकर परीक्षा देने के बाद सड़कों पर ना उतरना पड़े. इसी कड़ी में बिहार तकनीकी सेवा आयोग के जूनियर इंजीनियर वर्ग के अभ्यर्थी रिजल्ट में हुई धांधली को लेकर कई दिनों से सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर रहे थे. मंगलवार को उन्होंने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से भी अपनी समस्या को लेकर मुलाकात की थी. तेजस्वी ने भी उन्हें आश्वासन दिया था कि उनकी बातों को सदन में उठाएंगे और उसके लिए रणनीति बनाएंगे. हालांकि छात्र इन सारी चीजों से संतुष्ट नहीं हुए. आज जूनियर इंजीनियर वर्ग-1 के अभ्यर्थी ने मानसिक रूप से परेशान होकर आत्मदाह करने का प्रयास किया.
आपको बता दें कि आत्मदाह करने वाले अभ्यर्थी का नाम अंशु कुमार बताया जा रहा है. जिसे मौके पर मौजूद अभ्यर्थियों ने ही उसे आनन-फानन में गर्दनीबाग अस्पताल में भर्ती कराया है. जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. बताते चलें कि बीते दिनों की शिक्षक अभ्यर्थी अपनी नियुक्ति को लेकर लगातार सड़कों पर थे. कई बार उन्हें भी प्रशासन के द्वारा बर्बरता पूर्वक उन्हें पीटा भी गया था.
अन्नु प्रकाश की रिपोर्ट