HAJIPUR: बिहार तैलिक साहू समाज की टीम वैशाली जिले के हाजीपुर पहुंची, जहां गर्मजोशी के साथ अध्यक्ष पद प्रत्याशी डॉक्टर यूपी गुप्ता और उनकी टीम का अभिनंदन किया गया। वैशाली जिला तैलिक साहू सभा द्वारा आयोजित अभिनादन समरोह सह चुनाव पर चर्चा करते हुए मंच का उदघाटन करते हुए प्रदेश अध्यक्ष उम्मीदवार शिक्षाविद् डॉक्टर उमेश प्रसाद गुप्ता, महामंत्री उम्मीदवार नरेश साव, कोषाध्यक्ष उम्मीदवार कंचन गुप्ता, उपाध्यक्ष उम्मीदवार चंदेश्वर शाह, संयुक्त मंत्री उम्मीदवार कृष्णा प्रसाद, संगठन मंत्री उम्मीदवार संजय कुमार, आंतरिक अंकेक्षक उम्मीदवार अर्जुन प्रसाद गुप्ता, कार्यसमिति सदस्य उम्मीदवार जवाहर लाल प्रसाद सहित अन्य गणमान्य लोग ने मंच का उदघाटन दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
इसी मौके पर हजारों के संख्या में तैलिक बंधुओ, माताओं – बहनों साहित बुधजीवीं लोग, सामाजिक कार्यकर्ता एवं तैलिक मतदाता मालिको ने उपस्थित होकर क्रार्यक्रम को सफल बनाया। समाज के लोगों को संबोधित करते हुए अध्यक्ष पद प्रत्याशी डॉक्टर यूपी गुप्ता ने अपील की कि समाज को शिक्षित करना है, बेरोजगारी दूर करनी है, पलायन रोकना है तो समाज में अच्छे उम्मीदवार का होना जरूरी हैं।
उन्होंने भविष्य में समाज के बच्चों के लिए सुपर थर्टी की कल्पना की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा यदि हमारा समाज शिक्षित होगा तभी आईएएस आईपीएस पदाधिकारी बनेगा। इसके साथ ही राजनीतिक सहभागिता बढ़ेगी आम लोग से अपील करते हुए बढ़-चढ़कर वोटिंग में भाग लेने की अपील की।
पटना से संजय कुमार की रिपोर्ट