PATNA : बिहार स्टेट पावर होल्डिंग आईआईटी के छात्रों ने पटना के नियोजन भवन से लेकर विद्युत भवन तक पैदल मार्च किया।और जमकर प्रदर्शन किया है। आपको बता दें कि 5 सालों से बिहार में बहाली नहीं निकली है। सिर्फ बिहार सरकार आश्वासन देकर टाल रही है। इसके साथ ही आज तक अन्य राज्यों चाहे वह बिहार के अन्य राज्य यूपी ,पश्चिम बंगाल या गुजरात तमाम इन राज्यों में बहाली निकली है।
लेकिन अभी तक बिहार में ही इसकी बहाली और ना ही विज्ञापन निकला गए है। वहीं अपने रोजगार की मांग को लेकर आज पटना के नियोजन भवन से लेकर विद्युत भवन तक जमकर प्रदर्शन किया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी किया गया। साथ ही कहा ,रोजगार दो और विज्ञापन जारी करो यह तमाम मुद्दों को लेकर जमकर प्रदर्शन करते हुए छात्र छात्राएं नजर आए.
पटना से संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट