नालंदा में 17 सूत्री मांगों को लेकर बिहार राज्य स्वास्थ्य सविंदा कर्मी संघ के बैनर तले स्वास्थ्य कर्मी हड़ताल पर चले गए हैं. जिससे कोविंद 19 के कार्य समेत अन्य तरह की स्वास्थ्य सेवाओं पर बुरा असर पड़ रहा है. बिहारशरीफ के जिला स्वास्थ्य समिति में कर्मी जमा होकर राज्य सरकार खिलाफ जमकर नारेबाजी किया. इस मौके पर बिहार राज्य स्वास्थ्य संविदा कर्मी संघ के जिलाध्यक्ष प्रभात कुमार ने बताया कि इस कोरोना संकट में भी अपनी जान जोखिम में डालकर काम कर रहे हैं. अब तक डाटा ऑपरेटर समेत कई कर्मी कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं फिर भी सरकार इनके सुरक्षा के प्रति लापरवाह बनी हुई है. न ही प्रोत्साहन के तौर पर उन्हें पैसे मिल रहे हैं.
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि विरोध में सोमवार को सांकेतिक हड़ताल किया गया है. अगर मांग नहीं पूरी हुई तो 21 जुलाई से बेमियादी हड़ताल पर जाएंगे. हड़ताल में जिला कार्यक्रम प्रबंधक, जिला लेखा प्रबंधक, डाटा ऑपरेटर, लेखापाल, हेल्थ मैनेजर, कालाजार तकनीकी पर्यवेक्षक, प्रयोगशाला पर्यवेक्षक, पारा मेडिकल वर्कर, फॉर्मासिस्ट, आरबीएसके की एएनएम व अन्य लोग भी शामिल होंगे.