द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार सिपाही भर्ती परीक्षा रविवार को पटना जिले के 43 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित हो रही है. इसमें 42 हजार परीक्षार्थी भाग लें रहे हैं. परीक्षा केंद्र पर दो पालियों में परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. पहली पाली 10:00 बजे से 1:00 बजे तक और दूसरी पाली 2:00 से 5:00 बजे शाम तक चलेगी. परीक्षा केंद्र पर 9:30 बजे से पहले पहुंच जाएं. परीक्षा केंद्र का मेन गेट परीक्षा शुरू होने के 20 मिनट पहले ही बंद कर दिया जाएगा.
आपको बता दें कि एक बार फिर से बिहार सिपाही भर्ती को लेकर पेपर लीक होने के मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि दो पेपर लीक हो चुके है. जिसको लेकर राजद अपने ट्विटर पेज पर अपलोड किया है. राजद ने ट्विटर पेज पर लिखा है कि सरकार बताए, अगर यह सच है तो ऐसा क्यों और किसके इशारे पर हो रहा है? इसका दोषी कौन? क्या सरकार एक परीक्षा पारदर्शी तरीक़े से नहीं करा सकती? हर परीक्षा का पेपर लीक क्यों होता है?
वहीं दूसरे ट्वीट में लिखा है कि केंद्रीय चयन पर्षद द्वारा आयोजित बिहार पुलिस सिपाही भर्ती का दोनों पेपर कथित रूप से आउट कर वायरल किया जा चुका है. सरकार बताए क्या यह सही है? सरकार का यह नालंदा मॉडल कब तक चलेगा? कब तक बिहार की प्रतिभाओं के साथ खिलवाड़ होता रहेगा?
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट